Monday, November 24, 2008

क्रमशः

हम दोनों भाइयों में बहुत प्यार है (था)। मेरे कपड़े वो पहनता था उसके कपड़े मैं पहना करता था। जब तक एक साथ खाना नही खलेते थे चैन नही आता था हम लोग खूब मस्ती करते थे हालाँकि मैं उससे करीब पॉँचसाल बड़ा था लेकिन मैं ने उसको यह एहसास नही दिलाया की मैं बड़ा हूँ । जब कभी हमारी अम्मी उसको डांटदेती थी तो में उसको मन लेता था मुझसे चुटकी में ही मन जाता था । हम पांचों भाई-बहनों में खूब प्यार था लेकिन एक बहन बचपन से ही सब को कुछ ठीक नही लगती थी क्योंकि वह पापा की लाडली थी कोई भी घर का कम नही करती थी खाना चारपाई पर ही खालेती थी यहाँ तक की नहाती-धोती भी नही थी और तो और बिना ब्रश किए नाश्ता कर लेती थी यह साड़ी बाते हम सब को बुरी लगती थी । और जब पापा से शिकायत करते थे तो पापा उसका ही पक्ष लेते थे ।
लडाई-झगडे, चीख-पुकार, मस्ती-धमाल, गाना-बजाना सब होता रहता था। उन सब में मैं ही सब से ज़्यादा सीधा और उधमी था ।
मुझे गाना-बजाना, मरना-पीटना, मस्ती करना सब अच्छा लगता था।
एक बार हमारे घर के पास एक गधी और उसका बच्चा घास चर रहे थे मैं गधी के बच्चे को पकड़ लिया और उसको अपनी छोटी बहन को उसके कान थमा दिए और ताकीद किया की उसको छोड़ना नही उसने भी हामी भर ली बच्चे को पकड़ा देख गधी भी हमारे बस में आ गई । मैंने लपक कर गधी को पकड़ा और उसके ऊपर सवार हो गया और खूब घूमता रहा अचानक मैंने देखा की गधी का बच्चा कुलाचें भरता हुआ गधी के पास आगया फिर क्या था गधी भी हमारी पकड़ से आजाद हो गई और मुझे लेकर कुलाचे भरती हुई हवा से बाते करने लगी

Thursday, February 21, 2008

मेरा जीवन

मै शुरू से ही सीधा-साधा था जब मैं छोटा था तो घर में ही खेलता था बाहर बहुत ही कम जाया करता था. मेरा कोई भी दोस्त नहीं था मैं अपनी मां के साथ ही उनका हाथ बटाता रहता था,

मुझे याद नहीं कि शायद ही उन मेरी मां ने मुझे कभी भी मारा हो, ऐसे ही वक्त बीतता गया मैं बडा होने लगा घर की स्थिति ठीक नहीं रहती थी लेकिन पापा ने कभी किसी चीज़ के लिये हम लोगों को तरसाया नहीं हमने जो कुछ भी मांगा वो चीज़ पापा ने मुहैया कराई.

मुझे याद है कि जब मैं स्कूल भी नहीं जाता था तब एक दिन अपने पापा की गोद में बाज़ार गया वहां पर मुझे किताब की दुकान पर एक स्टील का फ़ुटा दिखा मैने पापा से उसको लेने के लिये कहा लेकिन पापा ने शायद यह समझकर कि अभी तो छोटा है यह क्या करेगा, चोट-वोट लग जायेगी, मुझे वो फ़ुटा नहीं दिलाया और घर की तरफ़ मुझे लेकर चलने लगे मैं गुस्से में आ गया और पापा से बोलना बन्द कर दिया पापा को पता चला कि मैं गुस्से में हूं, तो उन्होने मुझे प्यार किया और लगभग घर से ही वापस बाज़ार ले गये और वो फ़ुटा मुझे दिलाया जो मेरे खिलौनों से काफ़ी मंहगा था.

शायद उस के बाद मैने छोटी मोटी ज़िद को छोड. कर कभी ज़िद नहीं की. मैं ये समझ कर कोई फ़रमाइश नहीं करता था कि शायद पैसों की कमी तो नहीं है, क्यों कि घर मै ज़्यादा मेम्बर थे जो कुल सात मेम्बर थे, मां-बाप के अलावा तीन बहिने और हम दो भाई...................................क्रमशः

Thursday, February 7, 2008

मोहब्बत

मैं अपनी अम्मी से उतना ही प्यार करता हूं, जितना कि बागीचा फूल को करता है, माली बागीचे को करता है, सूरज धूप को करता है, धूप किरनों को करती है.
मेरी अम्मी दुनिया की सारी अम्मी की तुलना में कहीं अधिक अच्छी हैं मैं नहीं समझता कि कोई भी मां मेरी मां की बराबरी तो दूर उनकी परछाई के आसपास भी नहीं फ़टकती है.
बचपन से अब तक शायद ही मेरी मां ने मुझे मारने के लिये कभी हाथ उठाया हो, मुझे हर मां में उनका ही चेहरा नज़र आता है,
मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि वो भी मुझे उतना ही चाहतीं हैं जितना कि कुम्हार अपने बनाये हुए बर्तन को चाहता है, मां अपने बच्चे को चाहती है, खुदा अपने बन्दों को चाहता है.
लेकिन न जाने किस बागीचे की, किस माली की, किस सूरज की, किस धूप की, किस कुम्हार की, और न जाने किस खुदा की नज़र हमारे प्यार को हमारे हंसते परिवार को और मेरे घर को लगी है कि मैं अभी तक समझने की कोशिश कर रहा हूं.

Monday, January 14, 2008

ये कैसी मोहब्बत

मोहब्ब्त के कई नाम होते हैं. मां-बाप की बेटे के लिये, बेटे की मां-बाप के लिये,बहन की भाई के लिये,भाई की बहन के लिये, इसमें कहीं भी एक रिश्ता नहीं आया ऒर वो रिश्ता है बहू का और सास का.
ज़्यादतर सास ही बहू को तथाकथित "मोहब्ब्त" करतीं हैं और सास यह कहतीं है कि बहू मुझसे प्यार नहीं करती.
ये हाल एक और रिश्ते क है वो रिश्ता है नन्द और भाभी का.
मैं जो किस्सा आप लोगों को सुनाने जा रहा हूं वो कुछ इस तरह का ही है, जिस किस्से में एक भरा-पुरा घर है मां हैं, पिता हैं, दो भाई हैं और तीन बहनें हैं, सभी ने ज़िन्दगी हंस खेल कर काटी है. लड. झगड कर काटी है.